कर्णप्रयाग : ब्लाॅक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय नैनिसैंण की विद्यालय प्रबंधन समिति ने प्रधानाध्यापिका पर वित्तीय अनियमितता व मनमानी का आरोप लगाया है। समिति के पदाधिकारियों व अभिभावकों ने मामले में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच कर प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है।
आदर्श प्राथमिक विद्यालय नैनीसैंण की विद्यालय प्रबंधन समिति के ललिता देवी का कहना है कि प्रधानाध्यापिका जहां ऑफिस ड्यूटी बता कर अक्सर विद्यालय से अनुपस्थित रहती हैं। वहीं विद्यालय के आय-व्यय को लेकर प्रबंधन समिति को कोई जानकारी लंबे समय से नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही विद्यालय में तैनात अन्य शिक्षकों को भी विद्यालय में बेहतर शैक्षिक माहौल तैयार नहीं करने दे रही हैं। बताया कि पूर्व में प्रबंधन समिति की ओर से मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दी गई। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है।
इस मौके पर पुष्कर सिंह, राजेंद्र सिंह, राजबीर सिंह, हीरा सिंह, अंजू देवी, सुमन देवी, अनीता देवी, ममता देवी, दर्शनी देवी, भीम सिंह, महेंद्र सिंह, पुष्पा देवी, पदमेंद्र सिंह, विशोदा देवी आदि मौजूद थे।