देहरादून : केदारनाथ यात्रा मार्ग में अभी तक 140 घोड़े-खच्चरों की मृत्यु हो गयी है। ऐसे में पशु पालन विभाग की ओर से यँहा पशुओं की कड़ी निगरानी की जा रही है। ऐसे में यँहा विभाग द्वारा अभी तक 6880 पशुओं का निरीक्षण किया गया है। जिनमें 1804 पशुओं को चिकित्सा प्रदान की गई है। परीक्षण के दौरान 118 पशुओं को पैदल यात्रा मार्ग पर संचालन के लिये अयोग्य पाया गया। जबकि लापरवाही करने वाले 91 पशु मालिकों के चालान भी किए गए हैं। 411 पशुओं को यात्रा प्रतिभाग से ब्लॉक भी किया गया तथा 9 एफआईआर भी दर्ज़ की गई है।
सचिव पशुपालन विभाग डॉ. वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में हो रही पशुओं की मृत्यु पर विभाग पूरी तरह से गंभीर है। पशुपालन विभाग यात्रा मार्ग पर निरंतर स्थिति का निरीक्षण कर रहा है। विभाग पशुओं को निरंतर चिकित्सा व उनके मालिकों को सुविधाएं प्रदान की जा रही है। यात्रा मार्ग पर बनाई गई चरियों की सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।