चमोली : पुलिस प्रशासन की ओर से सोमवार का मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने बैठक के दौरान पुलि कर्मियों की समस्याओें को सुनकर निस्तारण का भरोसा दिलाया है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को थाना और चैकियों में सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को ई चालान अधिक से अधिक करने व कोटपा से सम्बन्धित चालान की संख्या बढाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने हेमकुंड साहिब यात्रा पैदल मार्ग पर घांघरिया से 12 बजे बाद तीर्थयात्रियों को हेमकुंड न जाने देने के निर्देश भी दिये। उन्होंने इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले एसओजी आरक्षी महेन्द्र व आरक्षी दिग्पाल को सम्मानित किया। वहीं गोविंदघाट थाना प्रभारी को पार्किंग क्षमता बढाने के लिये आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।