चमोली : जिले के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को प्रतिभा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जीआईसी गौंणा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दिया प्रथम, रविन्द्र द्वितीय व रुचि तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब-जूनियर वर्ग में सपना, दिव्यांशु व विपिन ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में पवन प्रथम, मनीषा द्वितीय और दिगम्बर व राखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत प्रतियोगिता में निराला सदन प्रथम, प्रसाद सदन द्वितीय व पंत सदन तृतीय स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में दिया, पवन व सपना ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। विपक्ष में प्रिया ने पहला, सचिन ने द्वितीय और अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर गणेश टोलिया, मीना नौटियाल, आशु डिमरी, कुसुम पंवार, ममता नेगी, विक्रम नेगी, बलवंत बिष्ट, सपना बिष्ट, अनीता रावत, आशाराम भगत, युनुस अंसारी तथा प्रभात रावत आदि मौजूद थे। वंही जीआईसी गोपेश्वर और जीआईसी ग्वाड़ देवलधार में भी प्रतिभा दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये गये।