उत्तराखण्ड धार्मिक

आठ लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किये चार धाम के दर्शन

देहरादून : राज्य के चारधामों में अभी तक 8 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। वंही 22 मई को हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर भी 4 हजार से अधिक श्रद्धालु घांघरिया पड़ाव पहुंच गए हैं।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पुलिस- प्रशासन व आपदा प्रबंधन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट  खुलने की तिथि 8 मई  से 20 मई शाम तक 240064, श्री केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 20 मई  शायं तक 269169, गंगोत्री के कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 20 मई तक 149856, यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 20 मई तक 116753 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। ऐसे में 20 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 775842 (सात लाख पिचहत्तर हजार आठ सौ बयालीस) इस तरह आज शाम तक चारधाम पहुंचनेवाले तीर्थयात्रियों की संख्या आठ लाख से अधिक हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share