- 1 मई को नहाते समय नदी में डूबकर लापता हो गया था युवक
ऋषिकेश : नगर के पशुलोक बैराज पर बुधवार को एसडीआरएफ की टीम ने 4 दिनों बाद लापता युवक का शव बरामद किया। जिसके बाद खोजी दल ने शव पुलिस को सौंपा।
जानकारी के अनुसार बीती 1 मई को निम बीच पर नहाते वक्त उत्तर प्रदेश के सुशील नगर उरई का निवासी रामांश पाठक पुत्र अनुपम पाठक नदी में डूबकर लापता हो गया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ ढालवाला की एसडीआरएफ की टीम की ओर से यँहा सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पशुलोक बैराज से युवक का शव बरामद कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया। अभियान में डीप डाइविंग टीम में मुख्य आरक्षी दरमान सिंह, आरक्षी मातबर सिंह, ओमप्रकाश कुकरेती, सुमित तोमर व नरेंद्र सिंह शामिल थे।