उत्तराखण्ड

आफत: यहां 200 श्रद्धालुओं की जान पड़ गई मुसीबत में, पुलिस ने बचाया

चोरी छिपे मां पूर्णागिरी जा रहे लोग फंस गये थे बाटना गाड़ के तेज बहाव में

संवाददाता

चम्पावत, 18 अक्टूबर।

भारी बारिश के चलते पुलिस द्वारा लगातार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है लेकिन फिर भी कुछ लोग इस चेतावनी को नजरअंदाज कर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। चम्पावत में जारी अलर्ट के बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन भारी बारिश के चलते बाटना गाड़ में पानी का बहाव बढ़ गया और ये लोग मुसीबत में फंस गये। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू किया।

आज जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो से श्री मां पूर्णागिरी दर्शन को आये हुए लगभग 150-200 श्रद्धालु जो आपदा अलर्ट के बावजूद भी चोरी छिपे पैदल-पैदल जंगल के रास्ते से बाटना गाड़ पर पहुंच गए थे। यहां पर पानी का बहाव तेज होने व मलबा और पत्थर गिरने के कारण वे मार्ग में ही फंस गये। जिस पर उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को कॉल कर मदद मांगी गयी। सूचना मिलते ही एसआई देवेन्द्र सिंह मनराल चौकी प्रभारी ठुलीगाड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी श्रद्धालुओं को नाले से सुरक्षित पार कराकर वापस उनके निवास स्थान को भेजा गया।

जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा की गयी तत्काल सहायता पर सभी श्रद्धालूओं द्वारा जनपद पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए आभार प्रकट किया गया। इसके साथ ही चंपावत पुलिस ने जनता से अपील की  है कि भारी बारिश व आपदा के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तत्काल जनपद चम्पावत पुलिस के सहायता नम्बर 112, 05965-230607-08-09-10, 9411112984 पर तत्काल सूचना दें। जिससे तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share