हरिद्वार। हरिद्वार में चिड़ियापुर के पास आज नेपालगंज से रही नेपाल भारत मैत्री सेवा बस कोटावाली नदी को पार करते हुए फंस गई। इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से यात्रियों में चीख पुकार मच गयी और लोग बचाने के लिए चिल्लाने लगे। किसी ने बस फंसने की सूचना एसडीआरएफ की दी।
कोटावाली नदी में बस के फंसे होने की सूचना मिलने पर श्यामपुर थाना पुलिस द्वारा पुल के ऊपर से रस्सियों की सहायता से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। नदी में पानी और अधिक बढ़ जाने के कारण कुछ यात्रियों को रस्सियों की सहायता से पुल के पिलर में चढ़ाया गया।
करीब एक घंटे बाद सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर सकुशल निकाल लिया गया। रेस्क्यू के लिए लक्सर से एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गयी थी।