देहरादून : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 9 अगस्त को देहरादून में आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा में करीब 5 हजार छात्र-छात्राओं और अभिभावक व शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। ऐसे में यात्रा व यातायात के सुचारू संचालन के लिये पुलिस की ओर से 9 अगस्त का ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है।
रुट:- गांधी पार्क–घंटाघर से यू-टर्न–धारा चौकी–ग्लोब चौक–अभिषेक टावर (पैसिफिक तिराहा)–कनक चौक– क्वालिटी चौक
तिरंगा यात्रा निकाले का समय – प्रातः 07:30 बजे
यातायात डायवर्ट प्लान :-
- तिरंगा यात्रा के गांधी पार्क से प्रस्थान होने पर यातायात को ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहा से कनक चौक होते हुए दर्शनलाल चौक की ओर भेजा जायेगा ।
- ओरियन्ट चौक से घंटाघर की ओर कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा ।
- तिरंगा यात्रा के घंटाघर से यू-टर्न करने पर घंटाघर से ओरियन्ट जाने वाले यातायात को दर्शन लाल चौक की ओर भेजा जायेगा ।
- तिरंगा यात्रा के ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहा की ओर जाने पर कनक चौक से ट्रैफिक को पैसिफिक तिराहा होते हुए बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा ।
- पैसिफिक तिराहा से कनक चौक ओरियन्ट की ओर तिरंगा यात्रा के पहुंचने पर कनक चौक से पैसिफिक तिराहा की ओर कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा, तथा कनक चौक से ओरियन्ट चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा ।
- तिरंगा यात्रा के ओरियन्ट चौक से गांधी पार्क पहुंचने पर सभी डायवर्ट प्वाइंटो से यातायात को सामान्य किया जायेगा।