चमोली: जिले में पुलिस ने गैरसैंण में 8.53 ग्राम स्मैक के साथ संविदा कनिष्ठ अभियंता के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ एडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि तस्करी के लिये उपयोग किये जा रहे वाहन को सीज कर दिया गया है।
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार थाना गैरसैंण की पुलिस टीम ने शुक्रवार का मुखबीर की सूचना पर छापेमारी कर आदिबदरी हनुमान मंदिर के समीप अल्टो कार में सवार ग्राम निर्माण विभाग में संविदा पर कनिष्ठ अभियंता का कार्य कर रहे जिले सोनला गांव के विजेंद्र सिंह पुत्र स्व. श्री शंकर सिंह, रिठोली गांव निवासी राहुल उर्फ ललित नेगी पुत्र विक्रम सिंह नेगी और गौचर पनाई निवासी कैलाश सिंह पुत्र कुलदीप सिंह के पास से 8.53 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस ने बताया कि राहुल उर्फ ललित नेगी के विरुद्ध पूर्व में कर्णप्रयाग कोतवाली में भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।