- आम लोगों के साथ ही पुलिस भी सिलसिलेवार घटनाओं से थी परेशान
हरिद्वार: नगर क्षेत्र में चैन और मोबाइल स्नैचिंग की हो रही घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक प्लास्टिक इंजीनियरिंग कर चुके युवक के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, बीते कुछ दिनों से हरिद्वार के कनखल, ज्वालापुर और रानीपुर क्षेत्र में चैन और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं के बढने से स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस की मुश्किलें बढ गई थी। ऐसे में पुलिस की ओर से क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी मदद से उत्तर प्रदेश के मंडावर निवासी कुलदीप व विशाल के साथ, लक्सर महाराजपुर निवासी सचिन को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर सोने की चैन व अन्य सामान बरामद कर लिया है। अभियुक्तों ने बताया कि नौकरी में मिल रही वेतन से उनके शौक पूरे नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में वे उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दो बाइक चोरी कर हरिद्वार लाये। जिनकी मदद से नगर क्षेत्र में चैन और मोबाइल स्नेचिंग कर अभियुक्त अपने शौक पूरे कर रहे थे।