उत्तराखण्ड

घण्टाघर No Parking- No Stoppage ज़ोन

पलटन बाज़ार क्षेत्र में खुलेगी 10 अतिरिक्त पार्किंग

पल्टन बाजार एरिया में यातायात पुलिस उपलब्ध करा रही है अतिरिक्त पार्किंग –
1. कालू मल्ल धर्मशाला, राजा रोड
2. शिवाजी धर्मशाला, नियर सहारनपुर चौक
3. गुरुराम राय स्कूल, राजा रोड
4. गीता भवन, राजा रोड
5. बर्फ खाना, कांवली रोड
6. दर्शनी गेट, सिद्धार्थ होटल के पीछे
7. साधुराम स्कूल, राजा रोड ।
8. पवेलियन ग्राउण्ड ।
9. पोस्ट ऑफिस कार्यालय ।
10. रेंजर्स ग्राउण्ड ।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोन / कॉशन टेप आदि के माध्यम से घण्टाघर से राजपुर रोड / चकराता रोड तथा घण्टाघर से दर्शनलाल चौक की ओर आवागमन हेतु स्पेशल लेन बनायी जायेगी

अलग अलग दिनो पर अलग अलग प्रेशर प्वाईंट्स को चिन्हित कर शिफ़्टिंग ड्यूटी लगाई जाएगी

बैरिअर Points पर होगी सुरक्षा की दृष्टि से चैकिंग

9 स्पेशल यातायात ज़ोन का निर्माण

Special टीमों का गठन

– अनाउन्समेंट हेतु
– टोइंग और नो पार्किंग कार्यवाही
– पार्किंग हेतु
– विडीओ सर्वेलेन्स टीम

घुड़सवार पुलिस करेगी भीड़भाड़ के क्षेत्र में नियंत्रण

पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून अक्षय कोंडे अनुसार के इस वर्ष यातायात प्लान एवं की जाने वाली कार्यवाही का प्लान अलग तरीके से तैयार किया गयाय है जिसमें मुझे विश्वास है कि इस वर्ष विगत वर्षों की अपेक्षा यातायात में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया जायेगा । अतः देहरादून शहर की सम्भ्रांत जनता से अपील है कि आप सभी यातायात पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share