संवाददाता देहरादू, 15 नवंबर।
डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने गढ़वाल रेंज के 14 इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किए गए तबादले।
DIG ने जारी की तबादले की सूची।
भिक्षावृति वाहन दल ने ट्रायल अभियान के दौरान भिक्षावृति से संलिप्त एक बच्चे का रेस्क्यू किया। ट्रायल अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति उन्मूलन वाहन लोगों को कर रहा है अपनी ओर आकर्षित। ट्रायल अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति उन्मूलन वाहन में प्रदर्शित स्लोगन एवं बच्चों के एक्टिविटी से दिख रही है जागरूकता देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल […]
हरिद्वार : पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जनपद के पारम्परिक शिल्पकारों एवं कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके कौशल विकास हेतु प्राथमिकता से कार्य करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक लेते हुए दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए हा कि जनपद […]
उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में आज अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही उनके परिजनों को एक और राहत मिली है। आज मजदूरों को पाइपलाइन के जरिए रोटी और सब्जी भेजी गयी है। मजदूर नमक की मांग कर रहे थे जिस पर नमक भी भेजा गया हैै। सिलक्यारा में बने अस्थाई मीडिया सेंटर में आज […]