उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: यहां 02 दिन धारा 144 रहेगी लागू, ये दुकानें रहेंगी बन्द..

UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 12 फरवरी (रविवार) को प्रदेशभर में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी, लेखपाल) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को लेकर अभी जिलों में तैयारियां कर ली गई हैं। इसके लिए परीक्षा केंद्र के आसपास धारा-144 लागू रहेगी।

वहीं पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर चमोली जिले में 18 परीक्षा केेन्द्रों के अन्तर्गत प्रधानाचार्य, परीक्षा केन्द्र पर्यवेक्षक केन्द्र प्रभारी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्हें सारी शक्तियां प्रदान की गई हैं, जो दण्ड संहिता प्रक्रिया के अधीन कार्यपालक मजिस्ट्रेट को प्रदान की जाती हैं।

UKPSC Patwari Lekhpal Exam: परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 रहेगी लागू

जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के आदेशों के क्रम में जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी प्रकार का हस्तक्षेप रोकने के लिए 11 फरवरी 2023 के शाम 5 बजे से 12 फरवरी 2023 के शाम 6 बजे तक धारा-144 लागू रहेगी।

परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि के अन्तर्गत 4 से अधिक व्यक्तियों के एक साथ एक स्थान पर एकत्रित होने, जुलूस, झांकी, जनसभा प्रदर्शन, लाउडस्पीकर का प्रयोग, किसी भी प्रकार का शस्त्र ले जाना पूरी तरह वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्र परिसर में सेलुलर फोन, पेजर, पाठ्य सामग्री ले जाने की अनुमति कदापि नही होगी।

UKPSC Recruitment exam: परीक्षा केन्द्र के आसपास की प्रिंट एवं फोटोस्टेट की दुकानें रहेंगी बन्द

परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में प्रिंट एवं फोटोस्टेट की दुकानें पूर्ण रूप से बन्द रहेगी और परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार का साहित्य, प्रेस नोट, पम्पलेट, पोस्टर बैनर आदि नही लगवाए और बंटवाये जाएंगे। शान्ति व्यवस्था में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी पुलिस बल, परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति प्रवेश नही करेगा। यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करेगा तो बिना वारण्ट गिरफ्तार किया जाएगा तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।

The post उत्तराखंड: यहां 02 दिन धारा 144 रहेगी लागू, ये दुकानें रहेंगी बन्द.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share