उत्तराखण्ड

वंदना, माधुरी और रश्मि बनीं प्रेस क्लब तीज क्वीन

सुधा बड़थ्वाल और प्रीति घिल्डियाल ने जीता रनर अप का खिताब

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में तीजोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीजोत्सव में आयोजित तीज क्वीन प्रतियोगिता में वंदना अग्रवाल ने बाजी मारी। जबकि माधुरी दूसरे और रश्मि कुकरेती तीसरे स्थान पर रही।

प्रेस क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीता धामी विशिष्ठ अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा कंचन गुनसोला उत्तराचंल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, महामंत्री विकास गुसाई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि गीता धामी ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा महिला सदस्यों के लिए आयोजित कार्यक्रम बेहद सराहनीय है। कहां की महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं । फिर चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो या सामाजिक क्षेत्र सभी जगह महिलाएं अहम भूमिका निभा रही है।

कहा कि वे घर के साथ बाहर के काम को बखूबी निभा रही है। इसके साथ ही महिलायें अपनी संस्कृति को भी कायम रखने में टूटी हुई है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी तीज विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना इला पंत के डांस ग्रुप नृत्यांगन की टीम ने रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बच्चों की गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथी अन्य नृत्य कार्यक्रमों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया।

तीज क्वीन प्रतियोगिता के दौरान सदस्यों की पत्नियों ने बेहद सादगी पूर्ण तरीके से मंच पर रैंप वॉक किया। इनमें से किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने नृत्य के द्वारा अपनी भावनाओं की प्रस्तुति दी। इन्हीं के आधार पर 9 प्रतिभागियों में से टीच क्वीन का चयन किया गया।

तीज क्वीन प्रतियोगिता वंदना अग्रवाल प्रथम स्थान पर रही जबकि माधुरी दानू दूसरे और रश्मि कुकरेती तीसरे स्थान पर रही। इनके साथ ही दो रनर अप भी चुनी गई जिनमें फर्स्ट रनर अप सुदा भारतवाल और सेकंड रनर प्रीति घिल्डियार को चुना गया। तीज क्वीन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रूपा सोनी, आचार्य वर्षा माटा व साधना शर्मा ने निभाई।

इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट, संप्रेक्षक मनोज सिंह जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, भगवती कुकरेती, दया शंकर पाण्डे समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share