उत्तराखण्ड

विहिप, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

गोपेश्वर : राजस्थान के उदयपुर जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में गोपेश्वर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने राजस्थान सरकार का पुतला दहन भी किया।

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी ने बताया कि उदयपुर में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता हर्षा की कटरपंथी जिहादियों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी और यह बात सामने आई कि मृतक को जिहादियों ने हत्या की धमकी भी दी थी। पिछले कुछ समय से देश में कटरपंथियों की ओर से सांप्रदायिक वातावरण बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई न होने के कारण उनके मन में कानून का कोई डर नहीं हैं।

इस मौके पर विहिप के विभागाध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी व जिला उपाध्यक्ष तुलसी, जिला पंचायत सदस्य विक्रम बत्र्वाल, राकेश पुरोहित, मंगला प्रसाद कोठियाल, कैप्टेन वीरेंद्र रावत, मुस्कान रावल, अयोध्या प्रसाद हटवाल, पवन राठौर, सोनू फरस्वाण, अमित मिश्रा, संजय कुमार और हरि प्रसाद ममगांई आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share