उत्तराखण्ड

मलारी में खेल मैदान से सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

चमोली : जिले की सीमांत नीति घाटी के ग्रामीणों ने भारतीय सेना पर मलारी के बुरांश में बीएडीपी से निर्मित खेल मैदान में सड़क निर्माण का विरोध किया है। उन्होंने सेना पर खेल मैदान में अनाधिकृत अतिक्रमण का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मामले मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है।
बता दें, कि लोनिवि की ओर बीएडीपी योजना के तहत मलारी के बुरांश तोक में सीमांत क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिये खेल मैदान का निर्माण किया गया है। जहां प्रतिवर्ष ग्रीष्मकाल में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। लेकिन अब यहां सेना की ओर से अचानक खेल मैदान के बीचोंबीच सड़क निर्माण कर डामरीकरण किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ऐसे में ग्रामीणों ने मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर धीरेंद्र गरोडिया, सुप्या सिंह राणा, हरेंद्र सिंह राणा, धर्मेंद्र सिंह पाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share