उत्तराखण्ड

ग्रामीणों ने चमोली-ऊखीमठ सड़क को पलसारी-बमियाला से संयोजित करने की मांग उठाई

चमोली: दशोली ब्लाॅक के टंगसा, कांडई, दोगड़ी, नलगदेरा, बंणद्वारा, खल्ला व मंडल के ग्रामीणों ने चमोली-ऊखीमठ सड़क को पलसारी-बमियाला सड़क से संयोजित करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने मांग को लेकर गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित कन्याल व पूर्व क्षेत्र प्रधान भगत कनियाल का कहना है कि शासन और प्रशासन की ओर से चमोली-ऊखीमठ सड़क के चैड़ीकरण की योजना प्रस्तावित है। लेकिन गोपेश्वर नगर क्षेत्र में घनी आबादी होने के चलते चैड़ीकरण कार्य को लेकर दिक्कतें हो रही हैं। जिससे यहां यात्राकाल में सुचारु यातायात की व्यवस्था बनाने में परेशानी हो रही है। जिसे देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़क का पलसारी-बमियाला सडक से संयोजन कर निर्माण की मांग की है। बताया कि यहां बंणद्वारा से काड़ई सड़क को वन विभाग की अनुमति के बाद पेड़ों का कटान भी कर दिया गया है। ऐसे में गोपेश्वर नगर को प्रभावित किये बिना यहां से सुरक्षित व सुगम सड़क का निर्माण किया जा सकेगा। इस दौरान केएस बिष्ट, कुंदन सिंह नेगी और लक्ष्मण बर्त्वाल आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share