चमोली : दशोली ब्लाक के कठूड़ गांव के ग्रामीणों ने वन पंचायत भूमि पर हो रहे अतिक्रमण हटाने की मुहीम शुरु कर दिया है। जिसके तहत दो दिनों में यहां 5 लोगों का अतिक्रमण हटा दिया गया है।
ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह कनवासी, वन पंचायत सरपंच धर्मेंद्र शैलानी व महिला मंगल दल अध्यक्ष ऊषा कनवासी का कहना है कि लम्बे समय से गांव के ही कुछ लोगों की ओर से वन पंचायत की भूमि पर घेरबाड़ कर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसे देखते हुए ग्रामीणों की ओर से ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव कर सर्वसम्मति से वन पंचायत भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिये मुहीम चलाने का निर्णय लिया गया। जिस पर वन पंचायत और महिलाओं की ओर से क्रमबद्ध कार्रवाई करते हुए, अतिक्रम हटाकर वन पंचायत की खाली भूमि पर फलदार और चारापत्ति के पौधों का रोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन पंचायत की भूमि पर हो रही अतिक्रमण को हटाने के लिये अभियान निरंतर जारी रहेगा।