अपराध उत्तराखण्ड

कोषागार गबन मामले में महिला आंरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

  • पुलिस ने मामले में दो व्यक्तियों को पूर्व में कर लिया था गिरफ्तार

नई टिहरी :  जिले के कोषागार गबन मामले में फरार चल रही महिला आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद महिला को जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि टिहरी कोषागार गबन मामले में बांग्लादेश मूल और शकरपुर दिल्ली में निवास करने वाली महिला आरोपी नैना शर्मा के खाते में 20 लाख 18 हजार 250 रुपये की धनराशि जमा होने की बात जांच में सामने आई थी। जिसके बाद फरवरी में पुलिस की ओर से नैना शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर तालश की जा रही थी। बताया जा रहा है 2 जुलाई को महिल पुलिस से छिपते छिपाते बांग्लादेश की राजधानी ढाका चली गई थी। जिस पर पुलिस ने बांग्लादेश में भारतीय दूतावास से महिला की जानकारी ली। जिस पर पुलिस को 31 जुलाई को उसके भारत आने की सूचना मिली। जिस एसएसपी नवनी भुल्लर के निर्देश पर पुलिस टीम ने 31 जुलाई को दिल्ली पुलिस की मदद से नैना शर्मा को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। जिसे बाद महिला का विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले में पूर्व में मालले में तत्कालीन लेखाकार जयप्रकाश व यशपाल को पुलिस की ओर से पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share