उत्तराखण्ड

शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा

  • महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन से गांव में शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठाई।

कर्णप्रयाग : ब्लॉक के बगोली गांव की महिलाओं ने शराब की बिक्री को लेकर मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने रविवार को यंहा गांव के बाजार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से गांव में की जा रही शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठाई है।

ग्राम प्रधान बसंती देवी के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं ने शिवलाय मंदिर से बगोली मुख्य बाजार तक जुलूस निकाला। महिलाओं ने कहा कि गांव में बड़े पैमाने पर शराब बेची जा रही है। जिसके चलते यंहा महिलाओं को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वंही युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। लेकिन पुलिस की ओर से अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर रोक नहीं लगाई जा रही है।

इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष हेमा देवी, शशि कठैत, बीना देवी, बसन्ती देवी, भुवना देवी, विजया देवी, शशि देवी, उर्मिला देवी और कमला देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share