- एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाकर शव किया बरामद
हरिद्वार : जिले के बहादराबाद चौकी क्षेत्र के गंगनहर बैरियर नंबर 6 पर एक युवक नहाते समय डूब गया। जिस पर सीसीआर हरिद्वार ने घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी। जिसके बाद से टीम की ओर से लापता युवक की खोजबीन की जा रही थी। जिस पर सोमवार को लापता युवक का शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार शिव इंटरप्राइजेज में कार्यरत विशांत कुमार पुत्र राजेंद्र (26) निवासी ग्राम विसाड़, कोतवाली शामली, जिला शामली, उत्तर प्रदेश अपने दोस्तों के साथ पथरी पवार हाउस से पहले गंगनहर में नहाने गया था। जँहा नदी की गहराई का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण विशांत पानी में डूब गया। जिस पर एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाकर युवक के शव को नहर से निकालकर पुलिस को सौंप दिया है।