उत्तराखण्ड

युवा कांग्रेस ने शुरू किया पोस्टकार्ड कैंपेन

देहरादून। भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस का पोस्टकार्ड कैंपेन लॉन्चिंग कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित पोस्टकार्ड का प्रारूप जारी कर तीन प्रश्न पूछे गए।

युवा कांग्रेस ने प्रश्न किया है कि अदानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया? आपके आधिकारिक दौरों के बाद अदानी को कितने ठेके मिले? कृपया हमें भी वो सूत्र बताएं जिसकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 690 स्थान से 8 वर्षों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बना?

इस दौरान प्रदेश संयोजक मीडिया शिवा वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश से ब्लॉक, विधानसभा एवं जिलावार युवा पोस्टकार्ड पर अपना नाम, मोबाइल नंबर एवं हस्ताक्षर कर पोस्टकार्ड को प्रधानमंत्री को प्रेषित करेंगे। कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है अभिव्यक्ति को कुछ भी कहने की यह पूछने की आजादी से वंचित कर दिया गया है। जैसा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जहां एक तरफ कोर्ट ने मानहानि के मुकदमे में सजा सुनाई वहीं दूसरी ओर हड़बड़ाहट एवं बदले की भावना से संसद की सदस्यता खत्म कर दी गई।

कहा कि आज बेरोजगारी चरम पर है और साथ ही महंगाई आसमान छूती दिख रही है जिस आशा के साथ लोगों द्वारा केंद्र शासित सरकार को अपना अमूल्य वोट दिया गया था और उनको यह कहकर ठगा गया था कि उन्हें नौकरियां मिलेंगी जरूरी चीजों के मूल्य कम होंगे वह सभी आज उन घोषणाओं एवं प्रधानमंत्री की उन बातों को पर अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा द्वारा कहा गया कि जल्दी ही जिले से बड़ी संख्या में पोस्टकार्ड भेज कर आदरणीय प्रधानमंत्री से सवालों के जवाब पूछे जाएंगे।

पूर्व महासचिव रोबिन त्यागी द्वारा कहा गया कि युवा कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने को तैयार है। लोकतंत्र बचाने के लिए जो भी मुमकिन कार्य करना पड़ेगा उसको निश्चित ही किया जाएगा गया। इस अवसर अमनदीप सिंह बत्रा (उपाध्यक्ष राजपुर विधानसभा), नितिन रावत (उपाध्यक्ष कैंट विधानसभा), गौरव रावत (उपाध्यक्ष धर्मपुर विधानसभा) ,दिवेश उनियाल (प्रदेश महासचिव), राहुल प्रताप लक्की (कार्यालय प्रभारी) आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share