मौसम

केदारनाथ में हुई बारिश, हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ

हेमकुंड साहिब 

मंगलवार को हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकालीन के लिए बंद होने से एक दिन पहले हुई जमकर बर्फबारी, श्री बदरीनाथ धाम में भी बढ़ गयी ठंड

देहरादून। श्री केदारनाथ धाम में आज सुबह से बादलों का डेरा रहा तो वहीं दोपहर से बारिश शुरू हो गयी। केदारघाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फवारी शुरू हो गयी। जिसकारण धाम में सर्दी और भी बढ़ गयी है। मंदिर समिति तथा प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए अलाव, शैल्टर, गर्मपानी आदि की व्यवस्था की है।

https://doondiary.com/wp-admin/post.php?post=11159&action=edit

श्री केदारनाथ में बरसात के बाद  तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि प्रतिदिन अठारह से बीस हजार तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे है। मंगलवार तक कुल 16,28,885 तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये हैं। सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम में ही आ रहे हैं।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने विगत रविवार को केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया सर्द मौसम के मद्देनजर मंदिर समिति अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि तीर्थयात्रियों की हर संभव सहायता की जाये तथा मंदिर दर्शन में सुगमता  से हों  बताया कि यात्रा की शुरुआत से ही बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह भी केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के बीच मौजूद हैं निरंतर यात्रा व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए है‌।  अभी तक 1524798 तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं। जबकि अभी यात्रा में एक से डेढ़ महीने का समय बाकी है उम्मीद है कि तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा होगा।

वहीं हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की पूर्व संध्या पर वहां जमकर बर्फबारी हुई। इस दौरान हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने आये श्रद्धालुओं ने बर्फबारी का लुत्फ भी उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share