उत्तराखण्ड धार्मिक

बमोथ के लक्ष्मी नारायण मन्दिर में मूर्ति स्थापना के साथ तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू

गौचर (प्रदीप लखेडा़) : चमोली के बमोथ गांव में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर गोविन्दबाड़ी में गुरुवार से लक्ष्मी नारायण, गणेश व माता चंडिका देवी की मूर्ति स्थापना ले साथ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन शुरु हो गया है।

गुरुवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर के हक हकूकधारी पुरोहित परिवार जनों द्वारा गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में लक्ष्मी नारायण, माता चंडिका व गणेश जी की नई मूर्तियों को बिद्धान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि-विधान के साथ प्रांण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में स्थापित किया गया। मंदिर के हक हकूकधारी वृद्ध पुजारी परशुराम पुरोहित जी ने कहा कि मंदिर में काफी समय से लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्ति खंडित अवस्था में थी। जिसके स्थान पर नारायण भगवान की नई मूर्ति के साथ ही माता चंडिका व गणेश जी की मूर्ति भी स्थापित की गई है। इस अवसर पर युवक मंगल दल, महिला मंगल दल व ग्रामीणों ने भाग लेकर गांव व क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली हेतु कीर्तन भजन व पूजा अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया।

इस मौके पर गिरीश पुरोहित, विनोद पुरोहित, अरुण पुरोहित, अमित पुरोहित, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, धनसिंह ठाकुर, विवेक ठाकुर, जगमोहन भट्ट, सुनील चमोली, धीरेन्द्र चौधरी रिंकू, विजयपाल नेगी, राकेश मल्ल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share