- हाइवे पर विद्युत पोल लगाने के लिये बनाये गड्ढ़ों को माना जा रहा कारण।
देवप्रयाग : बदरीनाथ हाईवे पर पंतगाव के पास बारिश के चलते हाईवे का 50 मीटर हिस्सा धस गया है। हाईवे के धंसने के चलते यंहा चारधाम व हेमकुंड साहिब सहित स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये यंहा हाईवे पर विद्युत पोलों के लिये किये गढ्डों को धंसाव का कारण माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार चार धाम सड़क परियोजना के तहत निर्मित बद्रीनाथ हाइवे पर देवप्रयाग से 6 किमी की दूरी पर स्थित पंत गांव में 50 मीटर का पुस्ता धस गया। हालांकि घटना के दौरान यंहा वाहनों की आवाजाही न होने से यंहा किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने बताया कि बीआरओ को क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत ने निर्देश दिए गए हैं।