चमोली : जिले के जुगजु ग्वाड़ गांव में बुधवार की रात्रि बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थरों के गिरने ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। ग्रामीणों ने यँहा गुफा के अंदर रात गुजारी है।
बता दें, नीति घाटी के जुगजु गांव में बीते कई वर्षों से पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगाने पर भी अभी तक गांव का विस्थापन नहीं हो पाया है। जिसके चलते ग्रामीण गांव में जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं। स्थानीय निवासी संग्राम सिंह ने बताया कि लगभग बुधवार की रात्रि 11 बजे से पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था। धीरे-धीरे पत्थरों की आवाज तेज होने लगी। जिसके बाद ग्रामीण घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए। यँहा बीते वर्ष जुलाई व अगस्त माह में घरों को छोड़कर गुफा में रहे थे।