उत्तराखण्ड

पुलिस और अग्नि शमन विभाग के जवान ने गाय को किया रेस्क्यू

गौचर : गौचर कर्णप्रयाग के बीच अलकनंदा नदी किनारे तीन दिन से टापू पर फँसी एक गाय को पुलिस और अग्नि शमन विभाग के जवानों ने सुरक्षित रेस्कयू कर लिया है।

मंगलवार दोपहर को स्थानीय निवासी चैतन्य बिष्ट ने पुलिस चौकी को जलेश्वर मन्दिर के समीप नदी के किनारे एक छोटे से टापू पर गाय के फंसे होने की सूचना दी। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए गौचर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाईं के नेतृत्व में चौकी की टीम व फायर कर्मी रेस्क्यू हेतु घटनास्थल पर पहुँचे। जिसके बाद यँह घंटो की मशक्कत के बाद जवानों ने गाय को सुरक्षित निकाल लिया है। इस मौके पर  एएसआई विजय जखमोला, कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, हनुमंत, सूशील, फायर सर्विस आपरेशन प्रभारी धर्मेंद्र कंडारी, हेमचंद्र रयाल लक्ष्मण राणा व चैतन्य बिष्ट मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share