नानकमत्ता, 29 दिसंबर।
कुमाऊं में जहां एक ओर गुरुवार को प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां चल रही हैं और वहीं सीएम के खटीमा में मौजूद रहने के दौरान उनकी सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस को आज अपराधियों ने चार हत्या कर बड़ी चुनौति दे डाली।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में खटीमा रोड पर पुलिस की गश्त के बावजूद अपराधियों ने अजय रस्तोगी की मां आशा देवी व उसकी नानी सन्नो देवी पत्नी हजारी लाल निवासी शाही बरेली की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जबकि अजय रस्तोगी व उसके ममेरे भाई उचित रस्तोगी को भी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। इन चारों के शव सिद्वा के पास देवहा नदी के किनारे मिले। कातिलों ने जिस शातिराना अंदाज में ममेरे भाईयों और मां बेटी का बेरहमी से कत्ल किया है उससे पुलिस भी हतप्रभ है।
इस हत्याकाण्ड में मृतक अजय रस्तोगी अपने बड़े भाई से अलग घर में रहते थे। अजय के पिता उसके बड़े भाई आदेश के साथ दूसरे घर में रहते थे। जबकि अजय अपनी माता आशा के साथ अकेले रहता था। अजय ने इसी माह आशीर्वाद ज्वेलर्स के नाम से दुकान खोली थी। इसके अलावा कबाड़ खरीदने का काम भी करता था। मृतक अजय रस्तोगी के परिजनों के मुताबिक कुछ लोगों ने अजय रस्तोगी को जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे उसे खतरा बना हुआ था।