बागेश्वर, 18 जनवरी।
साथी मजदूर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार नवीन भट्ट पुत्र किशनानन्द निवासी ग्राम कनौटा खेती थाना दन्या जिला अल्मोड़ा हाल निवासी मुनार थाना कपकोट जनपद बागेश्वर द्वारा थाना कपकोट में एक तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि 16 जनवरी की शाम को मुनार में प्रवीन सिंह के मकान में किराये पर रह रहे खुद के मजदूर बुधि राम पुत्र सेतिराम निवासी चिसापानी नेपाल व प्रकाश नेपाली पुत्र हरे नेपाली निवासी ग्राम चनोटै सुरखेत ओड़ा, थाना विरेन्द्रनगर जिला सुरखेत नेपाल का आपस में लड़ाई-झगड़ा हो गया था। इस दौरान प्रकाश नेपाली ने बुधि राम की हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में केस दर्ज कर तथा प्रकरण की विवेचना उनि प्रह्लाद सिंह चौकी प्रभारी रीमा के सुपुर्द की गयी।
प्रकरण में एसपी बागेश्वर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष कपकोट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा पुलिस टीम गठित की गई तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयासों, सुरागरसी/पतारसी के उपरान्त 17 जनवरी को कुछ ही घण्टों में आरोपी प्रकाश नेपाली को मुनार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की फन्टी, घन, चाकू व अन्य सामान बरामद किया गया।
पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी थाना कपकोट।
2- उनि प्रहलाद सिंह (विवेचक) चौकी प्रभारी रीमा।
3- आरक्षी भगत राम।
4- आरक्षी बसन्त लाल।
5- आरक्षी विरेन्द्र गैड़ा।
6- आरक्षी चालक विजय चन्द्र।