नरेंद्र नगर कोषागार में किया था करोड़ों रुपए का गबन
नई टिहरी, 10 जनवरी।
06 जनवरी को वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी नमिता सिंह द्वारा नरेंद्रनगर कोषागार में ढाई करोड रुपए गबन किए जाने के मामले में कोषागार नरेंद्रनगर में कार्यरत कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी तथा पीआरडी सोहबत सिंह पडियार के विरुद्ध थाना नरेंद्रनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसके बाद 7 जनवरी को पुलिस ने 05 लोगों की गिरफ्तार किया था। वहीं एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे। थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा आज दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जिनमें सुनील थपलियाल पुत्र स्व़ दीवान सिंह थपलियाल ग्राम कोडरना हाल नंदा देवी कॉलोनी गुमानिवाला, देहरादून व विजेंद्र पुंडीर पुत्र स्व़ मंगल सिंह पुंडीर ग्राम सोनी थाना नरेंद्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल शामिल हैं।
पुलिस टीम, थाना नरेंद्र नगर
1:-प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत
2:-वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशेर अली
3:-हेकां (प्रो) शांति प्रसाद डिमर
4:-कां प्रदीप खंडूरी
5:-कां उमेद असवाल