हल्द्वानी, 15 अक्टूबर।
रामनगर का बिजरानी जोन आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। बिजरानी जोन कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है। करीब साढ़े तीन माह से बंद बिजरानी जोन का आज विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी व कॉर्बेट के रेंज अधिकारी बिंदर पाल ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।
जिसके बाद पर्यटकों को पार्क के अंदर सफारी के लिए रवाना किया। पहली पाली में बिजरानी जोन पैक रहा। करीब 30 जिप्सियों में डेढ़ सौ से ज्यादा पर्यटकों ने बिजरानी जोन में सफारी का लुफ्त उठाया। आज से पर्यटक इस जोन में डे विजिट व नाइट स्टे के लिए जा सकते हैं। नाइट स्टे के लिए पर्यटक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक इस जोन से अंदर प्रवेश कर सकते हैं। सुबह से ही पर्यटकों की जिप्सियों की लाइनें लगने लगी थी। पर्यटक पार्क के अंदर जाने के लिए काफी उत्साहित दिखे। बिजरानी जोन में सुबह की पाली पैक रही। ऐसा पहली बार हो रहा है कि 15 अक्टूबर से ही कॉर्बेट पार्क के इन जोन में नाइट स्टे की सुविधा भी पर्यटकों के लिए शुरू कर दी गई है। जबकि इन जोनों में 15 नवंबर से नाइट स्टे की सर्विस शुरू होती थी। ऐसे में अब पर्यटक बिजरानी रेस्ट हाउस मालनी रेस्ट हाउस, ढेला रेस्ट हाउस व झिरना रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं। इन सभी रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए 31 अक्टूबर तक पर्यटकों की बुकिंग फुल है।