धार्मिक

आयोजन: डांडिया में जमकर नाचीं महिलाएं और बच्चे

नवरात्रि में पुलिस लाइन रोशनाबाद में शानदार कार्यक्रम

हरिद्वार, 13 अक्टूबर।

नवरात्र पर हरिद्वार पुलिस लाइन में आयोजित डांडिया कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं ने जम कर नृत्य किया।

उपवा के तत्वावधान में आवासीय परिवार की महिलाओं के साथ अति हर्ष व उल्लास के साथ नवरात्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि लता रावत, अध्यक्ष, उपवा, जनपद हरिद्वार द्वारा मां दुर्गा की पूजा आरती कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चों/महिलाओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें नवरात्रि डांडिया, गीत इत्यादि की शानदार प्रस्तुतियां दी गयी।

इस दौरान विशेष बात यह रही कि महिलाओं द्वारा घर पर बनाये गए उत्पादों की एक बेहतरीन प्रदर्शनी भी लगायी गयी। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा एवं जिसको मुख्य अतिथि द्वारा भी मुक्त कंठ से सराहा गया। इसमें करवाचौथ की सामग्री, एक से बढ़कर एक हैंडबैग, खूबसूरत कुशन इत्यादि बनाये गए थे। बेहतर लाइट व साउंड सिस्टम की व्यवस्था, बढ़िया भजन एवं दैवीय माहौल में सभी लोग इस कदर डूब चुकी थीं कि कार्यक्रम देर रात्रि तक चला।

कार्यक्रम में कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक नगर,  डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे, सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर,  रेखा यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी लाईन, रितु राय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share