चमोली : गोपेश्वरनगर क्षेत्र के पठियालधार मोहल्ले में अग्नि शमन विभाग की मुश्तैदी से बड़ा हादसा टल गया है। यँहा अग्नि शमन विभाग ने जंग में लगी आग को आबादी क्षेत्र तक पहुंचने से पहले ही आग पर काबू कर बड़ी दुर्घटना होने से टाल दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि करीब 9 बजकर 30 मिनट पर पठियालधार मोहल्ले में नर्सिंग कॉलेज के समीप अचानक चीड़ के जंगल में आग भड़क गयी। जो देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग तेजी से आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ने लगी। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल अग्नि शमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घण्टों की मशक्कत के बाद यँहा टीम ने आग को काबू किया। हालांकि वनाग्नि से यँहा लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गयी है।