उत्तराखण्ड राज्य

VIDEO: गंगा तट पर हुआ सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

पौड़ी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता स्व. आनंद सिंह बिष्ट आज पंच तत्व में विलीन हो गए। ऋषिकेश लक्ष्मणझूला के पास फूलचट्टी में गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। बता दें कि, सीएम योगी के पिता का बीते कल दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। वह 89 साल के थे। उनके निधन की खबर के बाद सीएम योगी ने अपनी माँ को एक भावुक पत्र लिखकर पिता के अंतिम संस्कार में आने में असमर्थता जताई थी।

गंगा घाट पर इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, धन सिंह रावत, संगठन मंत्री अजेय, उत्तर प्रदेश के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर सौम्य श्रीवास्तव, योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राज भूषण सिंह रावत, बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट वन विभाग में रेंज अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होकर परिवार के साथ पैतृक गांव यमकेश्वर ब्लाक के पंचूर गांव में रह रहे थे। उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी तीन बेटियां पुष्पा देवी, कौशिल्या देवी और शशि देवी हैं। इनके बाद बड़ा बेटा मानवेंद्र सिंह और दूसरा बेटा अजय मोहन सिंह बिष्ट यानि योगी आदित्यनाथ हैं। तीसरे बेटे शैलेंद्र मोहन, जो भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। चौथा व सबसे छोटा बीटा महेंद्र बिष्ट पत्रकारिता में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share