उत्तराखण्ड

नाराजगी: शासनादेश के बावजूद चिन्हीकरण प्रक्रिया शुरू न करने पर भड़के आंदोलनकारी

डीएम डा आर राजेश कुमार के आश्वासन पर हुए शांत

संवाददाता

देहरादून, 27 अक्टूबर।

राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण का शासनादेश होने के एक माह बाद भी अब तक चिन्हीकरण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं किए जाने पर राज्य आंदोलनकारियों ने रोष जताया है। राज्य आंदोलनकारियों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। वहीं राज्य आंदोलनकारियों से वार्ता के दौरान डीएम डा आर राजेश कुमार ने एक माह में मीटिंग करवाने का आश्वासन दिया है।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण को लेकर जो बाधाएं उत्पन्न हो रही है उनको लेकर एक बैठक आहूत क़ी गई।  जिसमें राज्य आंदोलनकारी मातृ शक्ति के साथ ही मसूरी /ऋषिकेश व विकासनगर आदि स्थानों से राज्य आंदोलनकारी एकत्र हुए। राज्य आंदोलनकारियों का कहना था कि कई वर्षों से चिन्हीकरण का इंतजार कर रहे हैं। अब सरकार द्वारा घोषणा करने और शासनादेश होने के बावजूद एक माह में जिला स्तर पर चिन्हीकरण प्रारम्भ नही हो पा रहा है।

जगमोहन सिंह नेगी क़ी अध्यक्षता में बैठक होने के उपरान्त सभी राज्य आंदोलनकारी एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी द्वारा राज्य आंदोलनकारी मंच से वार्ता क़ी गई। राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व ओमी उनियाल ने जिलाधिकारी से जोर देकर कहा कि चिन्हीकरण पूर्व क़ी भांति व 2011 क़ी भांति कमेटी क़ी संसुति व एलआईयू द्वारा खुली जांच व कुछ अखबार क़ी कटिंग के साथ ही पूर्व आन्दोलनकारी संगठनो के पदाधिकारीयों द्वारा पुष्टि एवं कुछ मुख्य वरिष्ठ आन्दोलनकारियों क़ी पुष्टि को मान्य होना चाहिऐ। डीएस गुंसाई एवं उर्मिला शर्मा एवं पूरण सिंह लिंगवाल ने कहा कि हमारे आंदोलनकारी बुजुर्ग हो चुके है ओर दो तीन बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद आज भी सूची संख्या 11 के नाम से चिन्हीकरण हेतु हाशिए पर है।

जिलाधिकारी द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु पूर्ण सहयोग देने को कहा साथ ही L I U द्वारा जांच करने के साथ ही समिति व वरिष्ठ चिन्हित आन्दोलनकारियों के शपथ पत्र देकर पुष्टि का सुझाव पर भी हामी भरी। जिलाधिकारी ने एक माह में दो से तीन मीटिंग करवाने का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान ओमी उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, पूरण सिंह लिंगवाल, डी एस गुंसाई,वेद प्रकाश शर्मा, रुकम पोखरियाल, विक्रम भण्डारी, सुरेश नेगी, हेम पंत  ,सुलोचना भट्ट, विनोद अस्वाल, विक्रम सिंह बिष्ट, गुलाब सिंह नेगी, श्रीमती यशोदा नेगी, दीवान सिंह, दीप्ति कार्की, प्रताप सिंह रावत, दर्शन रावत, कमला खंतवाल, पुष्पा देवी,पूनम पुरी,नन्दा देवी,जानकी पांडेय, उर्मिला शर्मा,भगवती चौहान, प्रभा नैथानी, गुलाब सिंह रावत, बलवीर सिंह नेगी, प्रभात डण्डरियाल, योगेश सिंह चौहान, उमेद सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह नेगी, अजय उनियाल, कौशल्या जोशी, धर्मानंद भट्ट, सुलोचना गुसाईं, शकुंतला पोखरियाल,रुकमणी देवी, रवि नेगी, सावित्री नेगी, आशा कोठियाल,आशा डंगवाल, बलवीर सिंह नेगी, रोशनी राठौर, गुड्डी देवी, प्रमोद देवी, सुलोचना सती, ऋषिकेश से- प्रकाश शर्मा, रुकम पोखरियाल, गंभीर सिंह मेवाड़, विक्रम भंडारी, बिशम्बर दत्त डोभाल, बीना बहुगुणा, देवेश्वरी रावत, हरीश चंद्र पंत, वेदानंद कोठारी आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share