देहरादून। सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सहकारिता विभाग में मृतक आश्रितों को उनकी योग्यता अनुसार तुरंत नौकरी देने के निर्देश दिये थे। डा. रावत ने निर्देश दिये थे कि मृतक आश्रितों को उनकी योग्यता अनुसार तुरंत नियुक्ति दी जाए। इसी क्रम में निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड आलोक कुमार पांडेय ने सहकारिता विभाग के 8 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दे दिया।
उधमसिंहनगर जनपद में स्वर्गीय अशोक कुमार वर्मा के आश्रित यश वर्मा को वर्ग 3 लिपिक कैशियर में उधम सिंह नगर डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड रुद्रपुर में, अल्मोड़ा के स्वर्गीय राजेंद्र लाल के आश्रित सतीश चंद्र को वर्ग 4 सहयोगी गार्ड जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा, नैनीताल की स्वर्गीय मुन्ना सिंह के आश्रित सुनीता देवी को वर्ग 4 सहयोगी गार्ड में नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड हल्द्वानी में, पौड़ी गढ़वाल के स्वर्गीय प्रकाश सिंह नेगी के आश्रित विकास नेगी को सहयोगी पद पर कार्यालय जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां पौड़ी गढ़वाल नियुक्ति पत्र दिया।
उत्तरकाशी के स्वर्गीय प्यार सिंह चौहान के आश्रित नितेंद्र चौहान को कनिष्ठ सहायक कार्यालय जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां उत्तरकाशी, चमोली के प्रमोद कुमार वर्मा के आश्रित अमित कुमार वर्मा को कनिष्ठ सहायक कार्यालय जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां चमोली, पौड़ी गढ़वाल के स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह नेगी के आश्रित मयंक नेगी को समिति कैडर सचिव जनपद पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा के स्वर्गीय पंकज भगत की आश्रित श्रीमती निर्मला भगत को समिति कैडर सचिव जनपद अल्मोड़ा को निबंधक सहकारिता आलोक कुमार पांडेय ने नियुक्ति पत्र जारी किए गए।