चमोली : माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ की दशोली इकाई ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर भविष्य सुरक्षित करने की गुहार लगाई है।
संघ की ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति कपरूवाण ने बताया कि विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती के बावजूद विभाग की ओर से शिक्षकों के पदों को रिक्त दर्शाया जा रहा है। जिससे अतिथि शिक्षकों अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर आशंकित हैं। जिसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नीति बनाने, प्रभावित हुए अतिथि शिक्षकों के समायोजन करने व अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न माने जाने की मांग की है।
इस मौके पर, त्रिभुवन नेगी, प्रभात रावत, ममता नेगी, विजेंद्र झिंक्वाण, भगत लसियाल, भूपेंद्र सिंह डुंगरियाल, पूजा नेगी, प्रियंका नेगी, हेमा, चंदा भंडारी, हरेन्द्र झिंक्वाण, प्रतिभा, ललिता, आरती ठाकुर, गजेन्द्र कोहली, अभिलाषा, सरिता, शशि और हिम्मत सिंह आदि मौजूद थे।