चमोली : स्वास्थ्य विभाग चमोली व बाला जी सेवा संस्थान देहरादून की ओर से बदरीनाथ धाम में तम्बाकू मुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां खुले में तम्बाकू बेचने वालों सार्वजनिक रुप से तम्बाकू उत्पादों की बिक्री न करने हिदायत देने के साथ ही धाम में तम्बाकू मुक्त बदरीनाथ के पोस्टर भी चस्पा किये गये।
अभियान का नेतृत्व कर रही राज्य परियोजना निदेशक मालती हलदार ने बताया कि कोटपा अधिनियम 2003 के तहत राज्य भर में तम्बाकू मुक्त अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग और बाला जी सेवा संस्थान की ओर से चमोली जिले के साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बताया कि बदरीनाथ मंदिर परिसर के आसपास तम्बाकू बेचने वालों से डिशप्ले पर लगाये गये तम्बाकू उत्पादों का हटवाया गया। वहीं उन्हें सार्वजनिक रुप से तम्बाकू उत्पादों की बिक्री न करने की हिदायत दी गई है। कहा कि यदि व्यापारियों की ओर से निर्देशों का पालन नहीं किया जाता तो पुलिस के साथ मिलकर दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। इस मौके पर नेपाल सिंह, ललित किमोठी, विकास रावत सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे।