- यात्रा पर आए 34 तीर्थयात्रियों की अब तक हो चुकी मौत।
देहरादून : चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे तीर्थयात्रियों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकतर मामलों में ऑक्सीजन की कमी के कारण तीर्थयात्रियों की मौत हो रही है। अभी तक चारधाम की यात्रा पर आए 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।
रविवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन करने पहुंचे तीर्थयात्री पुरनेद्र सरकार (70) पुत्र हरेंद्र नाथ सरकार निवासी, कुच विहार, थाना कुच विहार, पश्चिम बंगाल की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।