उत्तराखण्ड

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कैबिनेट मंत्री ने गंगा में किया दुग्धाभिषेक

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वीरभद्र मंडल की ओर से गंगा में दुग्धाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक को कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मां गंगा से पीएम की दीर्घायु की कामना की।

रविवार को गौरीशंकर घाट वीरभद्र रोड में गंगा मां से प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की गई। इस मौके पर मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मां गंगा का दुग्ध अभिषेक किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो रहा है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि अच्छा नेतृत्व कैसे सही मार्गदर्शन कर देश को व्यवस्थित ढंग से संचालित करता है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसके उदाहरण हैं उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री डॉ अग्रवाल ने मां गंगा की पूजा, अर्चना व आरती कर दुग्ध अभिषेक किया। साथ ही प्रधानमंत्री के दीर्घायु और भारत को विश्व गुरु बनाने के सपने को साकार करने की कामना की।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र सिंह, कार्यक्रम संयोजक व महामंत्री तनु तेवतिया और गौरव केंथोला, वरिष्ठ नेता देवेंद्र दत्त सकलानी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, बालम सिंह रावत, पुनीता भंडारी, वायुराज, राजेश, विवेक चतुर्वेदी, राज कोठारी, रोमा सहगल, पूनम डोभाल, विकास तेवतिया, कुलदीप टंडन, विजय रावत, श्वेता राजपूत आदि उपस्थित रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Share