उत्तराखण्ड

जिले में तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

चमोली : जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की ओर से तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, गौचर सहित विभिन्न स्थानों पर छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली। वहीं विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने तम्बाकू पदार्थों का सेवन न करने की शपथ ली।
गोपेश्वर के रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में जहां पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया। वहीं शिक्षकों की ओर से छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। वहीं जीआईसी गोपेश्वर की एनएसएस स्वयं सेवियों व एनसीसी कैडिट्स ने नगर में जागरुकता रैली निकालकर लोगों को धूम्रपान, मद्यपान और तम्बाकू का सेवन न करने के लिये जागरुक किया। जिसके पश्चात विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां छात्रों को तम्बाकू व नशीले पदार्थों का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी राजेन्द्र असवाल के नेतृत्व में स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, एनसीसी कैप्टेन कुंवर सिंह रावत, एएनओ विजय पंत, डीएस कण्डेरी आदि मौजूद थे।
साथ ही गोपेश्वर में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से नगर में जागरुककता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली गोपीनाथ मंदिर से बस स्टैंड होते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज तक आयोजित की गई। इस मौके पर   सीएमओ डॉ एसपी कुडियाल, जिला कारागार अधीक्षक एसके सुखीजा, इंजीनियरिंग कॉलेज निदेशक केके मेहर, कर्नल (सेनि) डीएस बत्र्वाल आदि मौजूद थे। वहीं पुलिस विभाग की ओर से पुलिस कार्यालय पर भी कार्यक्रम आयेाजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share