गौचर (प्रदीप लखेडा़) : जिले के पनाई गांव में हनुमान ध्वज स्थापना के साथ रामलीला आयोजन की प्रक्रिया शुरू। इस दौरान यँहा रामलीला कमेटीई की ओर से नगर में ढोल दमाऊं के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।
मंगलवार को हनुमान ध्वज को पनाई गांव से कमेटी के पदाधिकारी एवं गांववासी शोभा यात्रा के साथ हनुमान ध्वज को मुख्य बाजार बाजार होते हुऐ यहां रामलीला मैदान में लाया गया। जँहा वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना के साथ हनुमान ध्वज को स्थापित किया गया। पनाई रामलीला मंडली के अध्यक्ष उमराव सिंह नेगी ने कहा कि 95 वें रामलीला मंचन वार्षिकोत्सव का आयोजन 27 मई से प्रारंभ किया जायेगा।
इस मौके पर रामलीला मंडली के रघुनाथ सिंह बिष्ट, चंद्र सिंह चौहान, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, रणजीत सिंह बिष्ट, जयपाल बिष्ट, शेर सिंह नेगी, वीरेंद्र बिष्ट, आलोक नेगी, अरविन्द नेगी, जयकृत बिष्ट, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।