उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में यहां सुबह-सुबह गहरी खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किया रेस्क्यू

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून मसूरी रोड पर आज सुबह एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में देहरादून के एक कॉलेज का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। कड़ाके की ठंड के बीच एसडीआरएफ की टीम ने घायल युवक को गर्म कपड़े लपेटकर कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया, इसके बाद उपचार के लिए उसे अस्पताल भिजवाया।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, आज 12 जनवरी 2023 को कंट्रोल रूम 112, देहरादून से सूचना मिली कि, कुठालगेट शिव मंदिर से 2 किमी आगे मसूरी रोड पर एक बाइक सवार खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से हैड कांस्टेबल रवि चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर एक युवक सड़क से नीचे लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा था। SDRF टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तत्काल खाई में नीचे उतरकर युवक तक पहुँच बनाई। टीम ने युवक का प्राथमिक उपचार कर गर्म कपड़े लपेटे, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद रोप स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया और उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

25 वर्षीय घायल युवक अभिषेक झा बिहार का रहने वाला है, जो वर्तमान में डीआईटी देहरादून में फाइनल ईयर का छात्र है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक की वाहन संख्या UK07 DX 7718 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share