चमोली : जिले के सीमावर्ती जोशीमठ-मलारी हाईवे पर माल वाहक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हा गया है। दुर्घटना में वाहन चालक नदी में बह गया है। जिसके बाद यहां भारतीय सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की ओर से स्थानीय ग्रामीणों के साथ चालक की खोजबीन की जा रही है।
ग्राम प्रधान संगठन के जिला महामंत्री पुष्कर राणा व लक्ष्मण बुटोला ने बताया कि जोशीमठ-मलारी हाईवे पर मलारी से जोशीमठ की ओर से जा रहा वाहन भापकुंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर धौली गंगा में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन चालक पैनी गांव निवासी 22 वर्षीय संदीप रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत नदी में बह गया। संदीप सीमा सड़क संगठन की अनुबंधित कंपनी ओसिस में कार्यरत था। घटना के बाद से भारतीय सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर संदीप की खोजबीन कर रही है। हालांकि यहां नदी के सौ मीटर तक चट्टान के नीचे से बहने के चलते खोज व बचाव अभियान दल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।