उत्तराखण्ड शिक्षा

जीआईसी गोपेश्वर में सजा किताबों का संसार

चमोली : आप किताब पढ़ने के शौकीन हैं तो आपके लिये जीआईसी गोपेश्वर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से किताबों का संसार सजाया गया है। यँहा एसबीटी की ओर से सात दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है।

मेले का शुभारंभ करते हुए कामांडिंग ऑफिसर दीपेंद्र सिंह ने कहा कि पुस्तक का कोई विकल्प नहीं है। किताबें मानव के व्यक्तित्व को विकसित करती हैं। इसलिये सभी लोगों को प्रतिदिन किताब पढने की आदत बनानी चाहिए। वहीं कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को किताबों का मानव जीवन में महत्व और आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के विपणन अधिशासी ने बताया कि गोपेश्वर में सात दिनों तक मेले का आयेजन किया जाएगा। मेले में बाल कहानियों के साथ ही भारतीय इतिहास, दर्शन, उपन्यास व विज्ञान से जुड़ी पुस्तकें हिन्दी व अंग्र्रेजी में उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस दौरान उपलब्ध पुस्तकों पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। इस मौके पर एनसीसी के एएनओ कैप्टेन मदन सिंह नेगी, मनोज कुमार, रामकिशन और अरुन कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share