चमोली: जोशीमठ नगर में भूस्खलन और भू धंसाव की रोकथाम के लिये शासन ने कवायद शुरु कर दी है। शासन की ओर से नगर के भूगर्भीय सर्वेक्षण के लिये 6 सदस्यीय कमेटी का गठन कर लिया है।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भूधंसाव के सर्वेक्षण के लिये उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी-प्रशासन की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति आगामी 1 से 5 अगस्त तक जोशीमठ में भूस्खलन व भूंधसाव क्षेत्र का भू-वैज्ञानिक व भू-तकनीकी सर्वेक्षण करेगी। जिसकी रिपोर्ट समिति द्वारा अगले 15 दिनों में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को उपलब्ध करायी जाएगी। बताया कि समिति में उप महानिदेशक भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग देहरादून द्वारा नामित प्रतिनिधि, निदेशक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की द्वारा नामित प्रतिनिधि, निदेशक वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान देहरादून द्वारा नामित प्रतिनिधि, निदेशक केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान देहरादून द्वारा नामित प्रतिनिधि, निदेशक भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान देहरादून द्वारा नामित प्रतिनिधि सदस्य तथा अधिशासी निदेशक उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सदस्य सचिव है।