देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा का आज प्रथम बार उत्तराखंड आगमन हुआ। इस मौके पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, पूर्व विधायक मनोज रावत, उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, सूर्यकांत धस्माना, महामंत्री विजय सारस्वत, पूर्व मंत्री अजय सिंह, विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, रवि बहादुर, वीरेंद्र जाती सहित अन्य नेताओं में प्रवक्ता राजेश चमोली, प्रवक्ता दीप वोहरा, गीताराम जायसवाल, रकीत वालिया, बालेश्वर सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।
The post उत्तराखंड कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा का प्रथम बार देवभूमि आगमन, कांग्रेसजनों ने किया गर्मजोशी से स्वागत first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.