चमोली: जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र में चोरी के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में चोर को मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त को बाइक चलाने का शौक है जिसको पूरा करने के लिये उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ जिले के अन्य थानो में भी चोरी के मामले दर्ज किये गये हैं।
पुलिस ने बताया कि 1 जुलाई को नारायणबगड़ के असेड़ सिमली निवासी भुवनेश प्रसाद सती पुत्र विश्वेश्वर प्रसाद की ओर से थाना थराली में मोटर साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई। वहीं 2 जुलाई को गांव के ही बृजभूषण बुटोला पुत्र बख्तावर सिंह ने महामृत्युंजय मन्दिर देवधुरा (परखाल) के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर की गई चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर चोर की खोजबीन शुरु की। जिस पर प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से चैकिंग कर चोपाड़ा निवासी अभियुक्त बलदेव लाल पुत्र दीवानी लाल को चोरी की मोटर साइकिल व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर लिया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मोटर साइकिल चलाने के शौक को पूरा करने के लिये पूर्व में भी उसकी ओर से मोटर साइकिल का लाॅक तोडकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसके चलते थाना पोखरी, कर्णप्रयाग और थराली में भी अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में मामले दर्ज किये गये हैं।