ऊधमसिंह नगर। एक साल से 12 वर्षीय बच्ची को से दुष्कर्म कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के अपने गांव बिहार भागने की फिराक में था।
बुधवार को थाना ट्रांजिट कैंप में एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके पड़ोसी शंकर जायसवाल के यहां किराए पर रहने वाला संजय पासवान उनकी नाबालिग भांजी (12) के साथ पिछले एक वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था। उसने नाबालिग का वीडियो भी बनाया था और दुष्कर्म के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था। होली के दिन में पीड़िता को अकेला पाकर आरोपी संजय ने फिर नाबालिग से दुष्कर्म किया।
घर के लोगों को इस बारे में पता चला तो थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महाराजा पैलेस के सामने रुद्रपुर से आरोपी संजय कुमार पासवान (43) पुत्र कपिल देव पासवान निवासी शंकर जायसवाल के किरायेदार जगतपुरा वार्ड, मूल निवासी ग्राम कुशाला थाना त्रिवेणी गंज जिला सूहपोर बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने पैतृक गांव बिहार भागने के फिराक में था।